India

Apr 17 2024, 15:43

144 करोड़ तक पहुंची भारत की आबादी, 77 साल में दोगुनी होने के अनुमान, यूएन की रिपोर्ट में खुलासा

#unfpareportpopulationofindia

भारत की लेटेस्ट जनसंख्या को लेकर यूनाइटेड नेशन पॉपुलेशन फंड (यूएनएफपीए) की रिपोर्ट आई गई है। यूएनएफपीए यानी संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष की रिपोर्ट में अनुमान जताया गया है कि भारत की आबादी 144 करोड़ पहुंच गई है। बता दें कि भारत ने इस साल के शुरुआत में सबसे ज्यादा 142.5 करोड़ आबादी वाले देश चीन को पीछे छोड़ा था। 2011 की जनगणना के मुताबिक, देश की कुल आबादी 121 करोड़ दर्ज की गई थी।

किस आयु के कितने लोग?

रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की कुल आबादी का 24% हिस्सा 0-14 साल के लोगों का है। जबकि 10-19 आयु वर्ग वाले 17 प्रतिशत है। भारत की जनसंख्या में 10-24 आयु वर्ग वाले 68 प्रतिशत, जबकि 65 और उससे अधिक उम्र वाले सात प्रतिशत लोग शामिल हैं। पुरुषों की जीवन प्रत्याशा 71 और महिलाओं की 74 वर्ष है।

प्रसव के दौरान होने वाली मौतों में गिरावट

रिपोर्ट की माने तो भारत में प्रसव के दौरान होने वाली मौतों में गिरावट देखने को मिली है। पीएलओएस ग्लोबल पब्लिक हेल्थ के रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया गया कि 640 जिलों में प्रसव के दौरान होने वाली मौतों के अनुपात में 100,000 जीवित जन्मों में 70 से भी कम है। वहीं 114 जिलों में यह अनुपात 210 से ज्यादा है। रिपोर्ट में कहा गया, "दिव्यांग महिलाओं और लड़कियों, शरणार्थियों, जतीय अल्पसंख्यकों, समलैंगिग समुदाय के लोगों, एचआईवी से पीड़ित और वंचित जातियों को सबसे ज्यादा यौन और प्रजनन स्वास्थ्य जोखिमों का सामना करना पड़ता है।

सेक्सुअल हेल्थ में भारत 30 साल में सबसे बेहतर

इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत में सेक्सुअल और रिप्रोडक्टिव हेल्थ 30 सालों के सबसे बेहतर स्तर पर है।यही कारण है कि डिलीवरी के दौरान होने वाली मौतों की संख्या में भी गिरावट आई है। दुनिया में हो रही ऐसी मौतों में भारत का हिस्सा 8% है। वहीं 2006-2023 के बीच हुए कुल विवाहों में 23% बाल विवाह है। जिनमें लड़के और लड़की की उम्र 21 और 18 साल से कम थी।

India

Apr 17 2024, 15:25

बारिश के पानी में डूबा ' दुबई', रनवे पर जमा पानी !

मंगलवार को भारी बारिश के कारण रेगिस्तानी शहर दुबई रुक गई और इसके प्रमुख राजमार्गों और अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के कुछ हिस्सों में पानी भर गया। दुबई हवाई अड्डे पर परिचालन फिर से शुरू होने से पहले दोपहर में 25 मिनट के लिए निलंबित कर दिया गया था। सोशल मीडिया पर साझा किए गए दृश्यों में पानी से भरे हवाईअड्डे पर विमान टैक्सी में दिख रहे हैं। कहा जा रहा है की शहर में 24 घंटों के भीतर डेढ़ साल की बारिश हुई है ।

बारिश सोमवार देर रात से शुरू हुई, जिससे लगभग 20 मिलीमीटर (0.79 इंच) बारिश से दुबई की रेत और सड़कें भीग गईं। मंगलवार को यह और तेज़ हो गई और दिन के अंत तक 142 मिलीमीटर (5.59 इंच) से अधिक बारिश ने दुबई को भिगो दिया। दुबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक औसत वर्ष में 94.7 मिलीमीटर (3.73 इंच) बारिश होती है।

लक्जरी मॉल में पानी भर गया, शनेल , फेंडी स्टोर्स में पानी घुस गया और शहर बारिश की चपेट में आ गया। यूएई सरकार ने भारी बारिश से पहले चेतावनी जारी की थी, लोगों से घर पर रहने और केवल "अत्यधिक आवश्यकता होने पर" बाहर निकलने का आग्रह किया था। बाद में सभी कर्मचारियों के लिए बुधवार तक कार्य वापसी की घोषणा की।

दुबई में भारी वर्षा का कारण क्या है?

जिस बारिश ने दुबई को पानी में डुबा दिया, वह अरब प्रायद्वीप को पार करते हुए ओमान की खाड़ी में आगे बढ़ने वाली एक बड़ी तूफान प्रणाली से जुड़ी है।

यही सिस्टम पास के ओमान और दक्षिणपूर्वी ईरान में भी असामान्य रूप से बारिश ला रहा है। ओमान में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ से हाल के दिनों में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि, अग्रणी फ्राइडेरिक ने असामान्य वर्षा के पीछे ग्लोबल वार्मिंग को भी जिम्मेदार ठहराया। (इम्पीरियल कॉलेज लंदन फॉर क्लाइमेट चेंज ) ने बयां दिया "इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि ओमान और दुबई में घातक और विनाशकारी बारिश मानव-जनित जलवायु परिवर्तन के कारण भारी हो गई है। "इस बीच, ब्लूमबर्ग ने बताया कि भारी बारिश आंशिक रूप से क्लाउड सीडिंग के कारण हुई।

संयुक्त अरब अमीरात ने जल सुरक्षा मुद्दों के समाधान के लिए 2002 में क्लाउड सीडिंग ऑपरेशन शुरू किया। इस तकनीक में बादलों से अधिक वर्षा कराने के लिए रसायनों और छोटे कणों - अक्सर पोटेशियम क्लोराइड जैसे प्राकृतिक लवण - को वायुमंडल में प्रत्यारोपित करना शामिल है। विशेषज्ञ मौसम विज्ञानी ,अहमद हबीब ने ब्लूमबर्ग को बताया कि सीडिंग विमानों ने पिछले दो दिनों में सात मिशनों को अंजाम दिया। उन्होंने कहा, "यूएई के लिए उपयुक्त किसी भी बादल के लिए आप ऑपरेशन कर सकते हैं।"

India

Apr 17 2024, 14:12

रॉबर्ट वाड्रा के बाद अमेठी पर राहुल गांधी का बड़ा बयान

गाजियाबाद: कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि वह लोकसभा चुनाव के लिए अमेठी से उम्मीदवारी पर पार्टी के फैसले से सहमति दिखाई है। यह बयान उनके बहनोई रॉबर्ट वाड्रा की टिप्पणी के कुछ दिनों बाद आई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि अमेठी के लोग चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश की सीट से वह चुनाव लड़ें। 2019 के आम चुनाव तक अमेठी कांग्रेस का गढ़ था, जब बीजेपी की स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को हराया था। राहुल गांधी ने 2019 में केरल के वायनाड से चुनाव जीता था। उन्हें कांग्रेस ने इस निर्वाचन क्षेत्र से फिर से उम्मीदवार बनाया है।

अखिलेश यादव के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब राहुल गांधी से अमेठी में उनकी योजनाओं के बारे में पूछा गया , तो कांग्रेस नेता ने कहा, "अमेठी पर पार्टी फैसला करेगी। मुझे जो भी आदेश मिलेगा, मैं उसका पालन करूंगा।" राहुल गांधी ने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी में चुनावी फैसले केंद्रीय चुनाव समिति लेती है।  

अमेठी और वायनाड दोनों में 26 अप्रैल को मतदान होगा।ऐसी अटकलें हैं कि राहुल गांधी अमेठी से और प्रियंका गांधी वाड्रा अपनी मां सोनिया गांधी की सीट रायबरेली से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी।वही सोनिया गांधी को राज्यसभा के लिए चुना गया है ।

कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा कि राहुल गांधी चुनाव से नहीं डरते हैं और पार्टी अमेठी पर फैसला  लेगी। वह इस देश के एक बड़े सेनानी हैं...उनके पास बहुत अच्छी जानकारी है क्योंकि उन्होंने पूरे देश में दौरा किया है।' मैंने ऑन रिकॉर्ड यह भी कहा कि एनडीए अपनी सरकार नहीं बनाने जा रहा है, भारत अपनी सरकार बनाएगा।'' राहुल गाँधी के वायनाड दौरे के पहले उन्होंने कहा “ मुझे पता है, कल मैं चुनाव प्रचार के लिए वायनाड जा रहा हूं। मुझे लगता है कि (सीईसी) इस पर फैसला लेगा। 

रॉबर्ट वाड्रा ने क्या कहा?

प्रियंका गांधी वाद्रा के पति रॉबर्ट वाद्रा ने हाल ही में कहा था कि देश में एक धर्मनिरपेक्ष सरकार बननी चाहिए. अमेठी से चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि देश के कई हिस्सों से लोग चाहते हैं कि वह चुनाव मैदान में उतरें। “मुझे इस निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने की मांग देश के विभिन्न कोनों से आ रही है। लोग मेरी कड़ी मेहनत को समझते हैं और चाहते हैं कि मैं उनके निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करूं ताकि विकास हो सके और उनके सामने आने वाली समस्याओं का समाधान हो सके, ”वाड्रा ने एक सवाल के जवाब में कहा। उन्होंने कहा, "चाहे मैं राजनीति में रहूं या नहीं, मैं जनता के लिए कड़ी मेहनत करना जारी रखूंगा।"

India

Apr 17 2024, 14:09

असम में पीएम मोदी ने भरी हुंकार, 4 जून 400 पार का दिया नारा

#pm_narendra_modi_assam_rally

पीएम नरेंद्र मोदी ने आज असम के नलबाड़ी में एक जनसभा को संबोधित किया।असम के नलबाड़ी में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने नार्थ ईस्ट में विकास और शांति की भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि आज यह प्रदेश मोदी की गारंटी का गवाह बन गया है। पीएम ने कहा कि जिस नार्थ ईस्ट को कांग्रेस ने सिर्फ समस्याएं दी थी, आज उस नार्थ ईस्ट को हमारी सरकार ने संभावनाओं का नया द्वार बना दिया है। वहीं, पीएम मोदी ने यहां से 4 जून 400 पार का नारा दिया।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत में कहा कि आज रामनवमी का ऐतिहासिक अवसर है। 500 वर्षों के इंतजार खत्म हुआ है। भगवान राम अपने भव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं। आज प्रभु राम का सूर्य तिलक हुआ है और अयोध्या की पवित्र नगरी में जन्मोत्सव प्रारंभ हुआ है। पीएम मोदी के कहा कि आज पूरे देश में एक नया माहौल है और भगवान राम का यह जन्मदिन 500 साल बाद आया है, जब उन्हें अपना जन्मदिन अपने घर में मनाने का सौभाग्य मिला है।

पीएम ने आगे कहा कि भाजपा वो पार्टी है, जो सबका साथ-सबका विकास के मंत्र पर चलती है। एनडीए सरकार की योजनाओं में कोई भेदभाव नहीं होता, उनका लाभ हर किसी को मिलता है। अब एनडीए ने ठाना है कि देश के हर नागरिक तक पहुंचकर, जिस सुविधा का वो पात्र है, वो सुविधा उसे दी जाएगी।इसलिए लोग कहते हैं – 4 जून, 400 पार! फिर एक बार मोदी सरकार।

पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी ने गारंटी दी है कि 70 साल से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों को आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। मोदी बिना किसी भेदभाव के उनके इलाज का ख्याल रखेंगे। उन्होंने आगे कहा कि आज पूरे देश में मोदी की गारंटी चल रही है। नार्थ ईस्ट तो खुद ही मोदी की गारंटी का गवाह है। जिस नार्थ ईस्ट को कांग्रेस ने सिर्फ समस्याएं दी थी, उस नार्थ ईस्ट को बीजेपी ने सम्भावनाओं का स्रोत बना दिया है।

India

Apr 17 2024, 13:36

अयोध्या में रामनवमी पर रामलला का हुआ सूर्य तिलक, भगवान के मस्तक का अलौकिक नजारा देख भावविभोर हुआ देश
#surya_tilak_ayodhya अयोध्या में आज अध्यात्म और विज्ञान के संगम का विहंगम दृश्य देखने को मिला। रामनवमी के खास मौके पर अयोध्या के राम मंदिर में उस वक्त अद्भूत नजारा देखने को मिला, जब प्रभु श्री राम के ललाट पर सूर्य तिलक किया गया। दोपहर 12 बजकर 01 मिनट से शुरू हुआ यह सूर्य अभिषेक करीब पांच मिनट तक होता रहा। इस घटना को दुनिया कौतुक से देखती रही।आज 500 साल बाद अयोध्या वासियों और देश के लिए ये खास अवसर आया है। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद ये पहली रामनवमी है। इस खास मौके पर अयोध्या में रामनवमी के मौके पर रामलला का सूर्य की किरणों ने तिलक किया गया। इस मौके पर रामलला का विशेष श्रृंगार भी किया गया। 500 साल बाद अभिजीत मुहूर्त में रामलला के विग्रह का सूर्याभिषेक किया गया।इस सूर्याभिषेक के दौरान तकरीबन 4 से 6 मिनट तक रामलला की मूर्ति के मस्तक पर सूर्य तिलक किया गया। सूर्य की रोशनी रामलला पर इस तरह पड़ीं, मानो भगवान राम को सूर्य तिलक लगाया हो। इस दृश्य ने हर किसी का मन मोह लिया।इस सूर्य तिलक के लिए वैज्ञानिकों ने कई महीने से तैयारी की थी। इसके लिए कई ट्रायल किए गए। आज दोपहर में जैसे ही घड़ी में 12 बजकर 01 मिनट हुए सूर्य की किरणें सीधा राम के चेहरे पर पहुंच गईं। 12 बजकर एक मिनट से 12 बजकर 6 मिनट तक सूर्य अभिषेक होता रहा। पूरे पांच मिनट तक यह प्रक्रिया चली। वैज्ञानिकों ने बीते 20 वर्षों में अयोध्या के आकाश में सूर्य की गति अध्ययन किया है। सटीक दिशा आदि का निर्धारण करके मंदिर के ऊपरी तल पर रिफ्लेक्टर और लेंस स्थापित किया है। सूर्य रश्मियों को घुमा फिराकर रामलला के ललाट तक पहुंचाया गया। सूर्य की किरणें ऊपरी तल के लेंस पर पड़ीं। उसके बाद तीन लेंस से होती हुई दूसरे तल के मिरर पर आईं। अंत में सूर्य की किरणें रामलला के ललाट पर 75 मिलीमीटर के टीके के रूप में दैदीप्तिमान होती रहीं और ये लगभग पांच मिनट तक टिकी रहीं। सूर्य तिलक होने के बाद भगवान श्री राम की विशेष पूजा की गईं और आरती उतारी गई।आज अयोध्या में लगभग 25 लाख भक्तों के पहुंचने का अनुमान लगाया गया है।रामनवमी में भक्तों की भीड़ को देखते हुए दर्शन का समय बढ़ाकर 19 घंटे कर दिया गया है, जो मंगला आरती से प्रारंभ होकर रात्रि 11 बजे तक चलेगा। रामनवमी के मौके पर मंदिर रात 11 बजे तक खुला रहेगा। बीच-बीच में भोग और आरती भी होगी।

India

Apr 17 2024, 12:47


भाजपा ने की कांग्रेस द्वारा क्यूआर कोड के जरिए वोटर्स को लुभाने के लिए देशभर में प्रचार किए जा रहे नई गारंटी स्कीम के प्रचार पर रोक लगाने की चुनाव आयोग से मांग


भाजपा ने चुनाव आयोग से मुलाकात कर कांग्रेस द्वारा क्यूआर कोड के जरिए वोटर्स को लुभाने के लिए देशभर में प्रचार किए जा रहे नई गारंटी स्कीम के प्रचार पर रोक लगाने की मांग की है।

चुनाव आयोग से मुलाकात करने के बाद भाजपा राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने कांग्रेस की नई गारंटी स्कीम के प्रचार अभियान को मतदाताओं को रिश्वत देने का प्रयास बताया।

उन्होंने कांग्रेस पर यह भी कटाक्ष किया कि कांग्रेस यह जानती है कि यह मुंगेरीलाल के हसीन सपने के बराबर है, वह चुनाव जीतने नहीं जा रही है बल्कि इस बार के चुनाव में तो कांग्रेस का सीटों का आंकड़ा सबसे कम रहने जा रहा है तो फिर कांग्रेस जनता को गुमराह करने के लिए ऐसे वायदे क्यों कर रही है।

भाजपा नेता ओम पाठक ने बताया कि कांग्रेस ने पिछले सप्ताह से देशभर में जो प्रचार अभियान शुरू किया है, उसी तरह का प्रचार अभियान पिछले वर्ष राजस्थान विधानसभा चुनाव के समय भी कांग्रेस ने चलाया था, जिस पर चुनाव आयोग ने उस समय रोक लगा दिया था। उन्होंने चुनाव आयोग से उसी आधार पर इस बार भी कांग्रेस के इस प्रचार पर रोक लगाने की मांग की है।

पाठक ने बताया कि राजस्थान विधानसभा चुनाव के समय इस तरह के प्रचार अभियान के कारण चुनाव आयोग की भर्त्सना मिलने के बावजूद कांग्रेस एक बार फिर से उसी तरह का अभियान चला रही है।

उन्होंने कहा कि इस प्रचार अभियान के जरिए कांग्रेस देश के वोटर्स को ऐसा बताने की कोशिश कर रही है जैसे कि वह देश के लोगों को कुछ दे रही है और उसके बदले उनके नाम और उनके पर्सनल डिटेल्स कांग्रेस लोगों से ले रही है। चुनाव आयोग को त्वरित कार्रवाई कर इस पर रोक लगाना चाहिए।

India

Apr 17 2024, 12:40

मध्यप्रदेश के हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट के बाद अब इंदौर में भी एक पटाखा फैक्ट्री में धमाके से मचा हड़कंप, कई लोग झुलसे

मध्यप्रदेश के हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट के बाद अब इंदौर में एक पटाखा फैक्ट्री में धमाके का मामला सामने आया है। घटना इंदौर के सिमरौल थाना क्षेत्र के आंबा चंदन गांव की है जहां पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में कई लोगों के झुलसने की खबर प्राप्त हो रही है। शुरुआत में जो जानकारी प्राप्त हो रही है उसके अनुसार, यहां फैक्ट्री में जिस रूम में केमिकल रखे हुए थे वहां पर धमाका हुआ है।

इंदौर के सिमरौल थाना क्षेत्र के आंबा चंदन गांव में चल रही एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट की खबर से सनसनी फैल गई है। कहा जा रहा है कि फैक्ट्री में धमाके के पश्चात् लगी आग में कई लोग झुलस गए हैं। वहीं घटना की खबर प्राप्त होते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। बतायया गया है कि फैक्ट्री में विस्फोट इतना तेज था कि आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गई। फिलहाल चोटिल व्यक्तियों को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। ये पता चला है कि फैक्ट्री के जिस कमरे में केमिकल रखे थे उसमें आग लगी और फिर विस्फोट हो गया।

बताया गया है कि हरदा में हुए पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट के पश्चात् प्रशासन ने इस फैक्ट्री की अनुमति रद्द कर थी मगर इसके बाद भी इस फैक्ट्री में नियमों को ताक पर रखकर अवैध रूप से रस्सी बम बनाने का काम यहां पर किया जा रहा था। फैक्ट्री में एक के पश्चात् कई ब्लास्ट हुए हैं जिनमें कई मजदूर चपेट में आए हैं। चोटिल व्यक्तियों को अलग अलग चिकित्सालय पहुंचाया गया है। वहीं फायर की टीम भी मौके पर पहुंची है।

India

Apr 17 2024, 12:38

राजस्थान के बाड़मेर जिले में विवाहित पुरुष के साथ अफेयर के आरोप में एक महिला को कथित तौर पर अर्धनग्न कर घुमाने का मामला आया सामने, प्राथमिकी हुई

राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक विवाहित पुरुष के साथ अफेयर के आरोप में एक महिला को कथित तौर पर अर्धनग्न कर घुमाने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक सरवाड़ी गांव में हुई इस घटना का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, शख्स की पत्नी और परिवार वालों को महिला के साथ उसके प्रेम प्रसंग के बारे में पता चल गया था। कथित वीडियो में महिला को अर्धनग्न कर घुमाया जा रहा है और एक महिला पीड़िता के बाल पकड़कर घसीट रही है। वीडियो में पीड़िता गुहार लगाती हुई सुनाई दे रही है।

पीड़िता की कराई जा रही है काउंसलिंग

बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक कुंदन कांवरिया के हवाले से एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि इस संबंध में समदड़ी थाने में मामला दर्ज किया गया है। दो महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और पीड़िता की काउंसलिंग की जा रही है। गौरतलब है कि राजस्थान में इस तरह का यह पहला मामला नहीं है। सितंबर 2023 में प्रतापगढ़ जिले में 21 वर्षीय एक आदिवासी महिला को उसके पति और ससुराल वालों ने कथित तौर पर नग्न कर दिया था और उसे पूरे गांव में घुमाया था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। इस मामले में तत्कालीन सीएम गहलोत को सफाई देनी पड़ी थी।

India

Apr 17 2024, 12:24

चारधाम यात्रा के लिए इस वर्ष भी श्रद्धालुओं में दिख रहा उत्साह, पहले दिन में ही पांच लाख से अधिक हुआ पंजीकरण, 10 मई से यात्रा

चारधाम यात्रा पर आने के लिए इस बार भी तीर्थयात्रियों में काफी उत्साह है। इसकी गवाही पंजीकरण के आंकड़े दे रहे हैं। यात्रा के लिए दोगुनी रफ्तार से पंजीकरण हो रहे हैं। मंगलवार को दूसरे दिन पंजीकरण का आंकड़ा पांच लाख पार हो चुका है। 10 मई से चारधाम यात्रा का आगाज होगा।

10 मई को अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट विधि विधान से खुलेंगे। इसी दिन बाबा केदार के कपाट खुलने की तिथि हुई है। जबकि 12 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। पर्यटन विभाग ने चार धाम की यात्रा के लिए पंजीकरण शुरू कर दिया है। दो दिन में 5.16 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने यात्रा के लिए पंजीकरण कराया है।

पहले दिन 2.50 लाख पंजीकरण का रिकॉर्ड बना था। इस तेजी के साथ पंजीकरण की संख्या बढ़ रही है। उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बार भी यात्रा नया रिकॉर्ड बनाएगी। दो दिनों में केदारनाथ धाम के लिए पंजीकरण की संख्या 1.73 लाख से अधिक हो गई है। जबकि बदरीनाथ के लिए 1.48 लाख से अधिक तीर्थयात्री पंजीकरण कर चुके हैं।

दो दिन में चारधाम यात्रा के लिए कुल पंजीकरण

धाम          पंजीकरण

केदारनाथ      173959

बदरीनाथ       148065

गंगोत्री         94950

यमुनोत्री        93136

हेमकुंड साहिब   6133

कुल-         5,16,243

India

Apr 17 2024, 12:05

राहुल-अखिलेश ने जॉइंट पीसी में मोदी सरकार पर बोला हमला, कहा- बीजेपी 150 सीटें ही जीत पाएगी

#press_conference_of_akhilesh_yadav_and_rahul_gandhi

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बुधवार को साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार को गाजियाबाद में मीडिया से रूबरू हुए। सात साल बाद अखिलेश यादव के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला।राहुल गांधी ने कहा कि यह चुनाव विचारधारा का चुनाव है। यह चुनाव लोकतंत्र और संविधान बचाने का चुनाव है। राहुल गांधी ने भाजपा पर मुद्दों से भटकाने का आरोप लगाया। राहुल गांधी ने दावा किया कि भाजपा महज 150 सीटों पर सिमट कर रह जाएगी।

राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि ये चुनाव विचारधारा का चुनाव है। एक तरफ आरएसएस-बीजेपी संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रही है, दूसरी तरफ INDIA गठबंधन उसको बचाने में लगा है। चुनाव में बेरोजगारी, महंगाई, भागीदारी तीन बड़े मुद्दे हैं, लेकिन बीजेपी 24 घंटे लोगों को गुमराह करने में लगी रहती है। मुद्दों के बारे में वह बात नहीं करते हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का कहना है कि इलेक्टोरल बॉन्ड का सिस्टम पारदर्शिता के लिए लाया गया था। अगर ऐसा था तो उस सिस्टम को सुप्रीम कोर्ट ने रद्द क्यों किया? कॉन्ट्रैक्ट किसी कंपनी को मिलता है, उसके तुरंत बाद कंपनी बीजेपी को चंदा देती है। इलेक्टोरल बॉन्ड स्कीम दुनिया का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार है। पूरा देश जानता है प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार के चैंपियन हैं।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अमेठी से चुनाव लड़ने पर इनकार नहीं किया। राहुल गांधी से प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूछा गया कि क्या वह अमेठी या रायबरेली से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। इस पर राहुल गांधी ने कहा कि यह अच्छा प्रश्न है। मुझे पार्टी से जो भी आदेश मिलेगा, मैं उसका अनुसरण करूंगा। हमारी पार्टी में सभी फैसले (कैंडिडेट का चयन) कांग्रेस कार्यकारी समिति लेती है। बता दें कि राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने आखिली प्रेस कॉन्फ्रेंस 2017 में लखनऊ में की थी।

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, मैं रामनवमी के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं देना चाहता हूं। मुझे खुशी है आज हम मिलकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। यूपी में गाजियाबाद से लेकर गाजीपुर तक भाजपा का सफाया होने जा रहा है। भाजपा की हर बात झूठी निकली। न किसान की आय दोगुनी हुई, न युवाओं को रोजगार मिला, विकास के वादे भी अधूरे हैं। इलेक्टोरल बॉन्ड ने इनकी पोल खोल दी है। भाजपा भ्रष्टाचारियों का गोदाम बन गई है। लूट और झूठ भाजपा की पहचान बन गई है।